khatron ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के सामने आसिम रियाज ने दिखाए तेवर, एक्शन डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता

Khatron ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 शुरुआत के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं आसिम रियाज।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 06:59 PM IST

Khatron ke Khiladi 14

मुंबई : Khatron ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 शुरुआत के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं आसिम रियाज। आसिम रियाज अपने झगड़े की वजह से आए दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच का झगड़ा भी सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों भी आसिम और अभिषेक के बीच एक बुरा झगड़ा हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में आसिम रियाज टास्क ना परफॉर्म कर पाने की वजह से मेकर्स को खरी खोटी सुनाई थी।

दरअसल,आसिम रियाज टास्क ना कर पाने की वजह से मेकर्स को चैलेंज कर देते हैं कि वह इस टास्क को करके दिखाएं। इतना ही नहीं आसिम रियाज तो यह तक कह गए कि अगर चैनल वाले इस टास्क को करके दिखा देंगे तो वह चैनल से एक भी पैसा नहीं लेंगे। इस बात को लेकर काफी बहस हो गई और मामला काफी गरम हो गया। यहां तक की आसिम रियाज की इन बातों को सुन रोहित शेट्टी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। उन्होंने आसिम को गुस्से में कहा- ‘उठाकर पटक दूंगा’।

यह भी पढ़ें : एक हफ्ते में बदलेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, लव लाइफ में होंगे हैरान कर देने वाले बदलाव 

आसिम रियाज भड़के मेकर्स पर

Khatron ke Khiladi 14: बीते एपिसोड में दिखाया गया कि, आसिम रियाज, आशीष मेहरोत्रा और नियति को एक टास्क दिया गया था। हालांकि आशीष और नियति तो इस टास्क को कर लेते हैं, लेकिन जैसे ही बारी आसिम रियाज की आती है वह एरियल टास्क को ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। समय पूरा हो जाता है और वह फ्लैग भी नहीं निकाल पाते है। जिसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि वह पानी में कूद जाएं। लेकिन जैसे ही आसिम रियाज बाहर आते हैं वह बुरी तरह से भड़कना शुरू कर देते हैं। वह मेकर्स को चैलेंज कर देते हैं कि यह टास्क किया ही नहीं जा सकता है। आसिम कहते हैं कि मेरे सामने यह टास्क करके दिखा दो तो मैं पैसे नहीं लूंगा।

यह भी पढ़ें : Haseen Jahan New Post Viral : ‘आप दिल लगाने के काबिल नहीं’..! हसीन जहां से किसने कहा ऐसा? मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आया ये शख्स 

आसिम पर भड़के रोहित शेट्टी

Khatron ke Khiladi 14: आसिम रियाज की इन बातों को सुन रोहित शेट्टी कहते हैं कि टास्क करने में क्या दिक्कत आ रही थी। इसपर आसिम कहते हैं कि बैलेंस करना पॉसिबल नहीं था। रोहित शेट्टी कहते हैं कि टास्क असाइन करने से पहले इसको टेस्ट करके देखा जाता है। यह पहले देखा जाता है कि इस टास्क को करने में कंटेस्टेंट सुरक्षित रहें और टास्क करने लायक हो।

आसिम इसपर भी बार-बार सफाई देते हैं। जिसे सुन रोहित शेट्टी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि सुन कल भी तूने बहुत बकवास की थी। इसपर फिर आसिम सफाई देने की कोशिश करते हैं तब रोहित शेट्टी कहते हैं कि मेरी बात सुन ले वरना मैं उठाकर पटक दूंगा। ऐसी मेरे से बदतमीजी नहीं करना। बता दें कि दोनों की तीखी बहस के बाद रोहित शेट्टी आसिम को शो के बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp