मुंबई: Salman Khan Angry on Archana Gautam बिगबॉस का 16वां सीजन शुरू होने के साथ कंट्रोवर्सी की भरमार हो गई है, ये सीजन टीवी पर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। शो के दौरान मेकर्स फिलहाल अर्चना गौतम को सबसे ज्यादा टास्क दे रहे हैं, जिसे लेकर वो बौखलाई हुई है और मेकर्स पर ही कई आरोप लगा डाले हैं। वहीं, मेकर्स पर आरोप लगाए जाने को लेकर सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई हैं। बताया जा रहा है कि अर्चना ने बिग बॉस पर चोरी का आरोप लगाया है।
Salman Khan Angry on Archana Gautam कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अर्चना घरवालों से कह रही हैं कि उनकी वैनिटी में चार बैग थे, जिनमें से एक गायब है। उन्हें केवल तीन ही बैग दिए गए हैं। ये बात सलमान खान को पसंद नहीं आई और वीकेंड के वार में वो अर्चना को जमकर डांट लगाने वाले हैं।
Read More: लापता हैं कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसद! भाजपा के पोस्टर पर मंत्री चौबे का पलटवार
इसके अलावा कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी आने वाले एपिसोड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान शालीन भनौट की क्लास लगाते दिख रहे हैं। सलमान शालीन से कह रहे हैं कि तुम बहुत लीन (पतले) लग रहे हो। सलमान, शालीन के चिकन के मुद्दे को लेकर उन्हें खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं। इस बीच प्रियंका चहर भी कहती हैं कि वो चिकन के मुद्दे से परेशान हो गई हैं।
Read More: ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख पुकार, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
दरअसल पिछले एपिसोड में एक टास्क के दौरान सौंदर्या ने बिगबॉस को पक्षपाती बताया था। सौंदर्या ने कहा था कि उन्हें लगता है कि बिगबॉस पक्षपात करते हैं। वो टीना को फेवर करते हैं और उनके साथ बायस्ड हैं। सलमान ने कहा कि वो ये साफ करना चाहते हैं कि सभी का ख्याल रखा जा रहा है और बिगबॉस या टीम को बायस होने का कोई शौक नहीं है।
बता दें कि अर्चना, शालीन और सौंदर्या इस वक्त बिगबॉस के घर में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। बीते एपिसोड में शालीन ने चिकन को लेकर काफी बवाल किया। जिसपर अर्चना उनपर जमकर बरसीं। सौंदर्या भी अर्चना का साथ देती नजर आईं। इसके अलावा सौंदर्या, गौतम विज के साथ रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। घरवालों और दर्शकों का कहना है कि उनका रिश्ता झूठा है। हालांकि दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे हैं।