Shubhangi Atre online fraud
नईदिल्ली। Shubhangi Atre online fraud ‘भाभी जी घर पर है‘ सीरियल आज हर घर की फेमस शो हो गई है। वहीं सीरियल में अंगूरी भाभी की बेवकूफी भरे हर किसी को पसंद आता है। इन सबके बीच एक बूरी खबर सामने आ रही है। दरअरसल, अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ठगी का शिकार हो गई है। जिसके बाद उन्होंने ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की।
Shubhangi Atre online fraud हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी का वो किस तरह से शिकार हुईं और उन्हें कितनी मोटी रकम का चूना लगा है। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस 8 सितंबर को ऑनलाइट चीजें ऑर्डर कर रही थी। ऐप का नाम नामचीन फैशन ऐप है। ऑर्डर किया उसके बाद तुरंत उसके पास कॉल आया। शुभांगी अत्रे ने बताया कि मैं इस ऐप से तीन साल से लगातार शॉपिंग कर रही हूं। आज तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि कॉल में दो लोग जुड़े हुए थे और मुझे एक प्रोडक्ट फ्री देना चाहते हैं। लेकिन मुझे ये सही लगा. इन्होंने कहा का आपको एक जीएसटी अमाउंट बस देना होगा। मैंने जैसे ही पेमेंट किया तो कई और ट्रांजेक्शन हुए और अमाउंट निकल गया। तभी मुझे लगा कि मेरे साथ ठगी हुई। जिसके बाद उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।