Siddharth and Kiara's wedding date revealed
नई दिल्ली। Siddharth and Kiara’s wedding date: शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हो गई। सिड और कियारा दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस बात को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर कपल एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आ जाता है।बॉलीवुड के स्वीट कपल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। हाल में कपल को मुंबई में एकसाथ आउटिंग पर जाते हुए देखा गया था। इस बीच खबर है कि कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही अपने रिश्ते को एक नाम देने की तैयारी में हैं। दोनों जल्द शादी रचाने वीले है। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। बहरहाल, अब खबर है सिद्धार्थ और कियारा अगले साल 2023 में शादी की तैयारी करने वाले हैं। दोनों अप्रेल महीने में ही शादी रचा लेंगे।
दोस्त की शादी में बॉलीवुड के स्वीट कपल ने मचाई धूम, स्टनिंग अवतार देख फैंस बोले- वाह… क्या जोड़ी है
Siddharth and Kiara’s wedding date: सिड और कियारी की वेडिंग फंक्शन की बात करें, तो खबर है कि ये एक फैमिली फंक्शन होगा। शादी में बॉलीवुड से कम ही लोग इनवाइट किए जाएंगे। शादी के ज्यादातर फंक्शन दिल्ली में सिद्धार्थ के परिवार और रिश्तेदारों के साथ होने वाले हैं। कियारा और सिड पहले एक रजिस्टर्ड शादी करेंगे और फिर वे रिसेप्शन के बाद एक कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से किस-किस सेलिब्रिटी को आमंत्रित किया जाएगा। कियारा और सिड की शादी के सभी फंक्शन दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।
‘जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे..’ यह कहकर युवक ने लगा लिया मौत को गले
बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। फैंस शेरशाह की इस सुपरहिट जोड़ी की शादी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसके अलावा करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में भी सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा वो जल्द ही शादी का प्लान कर रहे हैं। करण जौहर के शो पर, सिद्धार्थ ने जाहिर किया था वह कियारा से शादी करने की सोच रहे हैं और वह खुश हैं कि कियारा सिंगल हैं। इससे पहले कियारा मीडिया में कह चुकी हैं कि वह सिड से शादी करने के लिए तैयार हैं।