Sidharth-Kiara Welcome Baby Girl/ Image Credit: Kiara Advani Instagram
मुंबई: Sidharth-Kiara Welcome Baby Girl: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बन चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने मुंबई में स्थित रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। बताया गया कि, कियारा और उनकी बेटी स्वस्थ है और उनके परिवार में जश्न का माहौल है। कियारा की डिलीवरी नॉर्मल तरीके से हुई है। आपको बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा ने इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे बेबी सॉक्स पकड़े नजर आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था – “The greatest gift of our lives… Coming soon।”
Sidharth-Kiara Welcome Baby Girl: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में एक खूबसूरत शादी करके उन्होंने सभी अफवाहों को विराम दे दिया।
Sidharth-Kiara Welcome Baby Girl: पेरेंट्स बनने की खुशी के बीच कपल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट्स भी हैं। सिद्धार्थ जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ‘वार 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ दमदार रोल निभाती दिखेंगी। कियारा के पास डॉन 3 भी थी, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया।