सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई, इंडिया ही नहीं विदेशों में बढ़ा इस फिल्म का क्रेज

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई, इंडिया ही नहीं विदेशों में बढ़ा इस फिल्म का क्रेज Superstar Rajinikanth's film earned crores even before its release

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 10:59 AM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 11:02 AM IST

Jailer Movie hindi

Jailer Movie hindi सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर दो साल के बाद आज 10 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। इस समय साउथ के शहरों में फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस में काफी उत्साह है।

फैंस में फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो की ऐसी होड़ है कि फिल्म का टिकट नहीं मिलने पर एक थिएटर के मैनेजर पर फैंस ने हमला कर दिया यहां तक की फिल्म के ब्लैक में टिकट ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहें हैं जिसकी कीमत 5000रू. तक है। टिकट के लिए फैंस भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

Read More: Bhopal News: 21 दिनों से लापता मादा चीता निर्वा की कोई जानकारी नहीं, मामले में आज होगी चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक

Jailer Movie hindi रजनीकांत की इस फिल्म को विदेशों में भारी क्रेज है। कुछ रिपोर्टस के मुताबिक एडवांस बुकिंग में ही जेलर ने दुनियाभर से ₹122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का लोगों में कितना क्रेज है। बता दें कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG-2 भी रिलीज हो रही हैं, लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा है।

एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड

ऑनलाइन टिकट सेलिंग पोर्टल बुक माय शो पर सोमवार तक जेलर के 7,50,000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। शनिवार को 85,330 टिकट बिके, तो रविवार को ये आंकड़ा 2,33,150 पर पहुंच गया। वहीं, सोमवार को 2,93,330 टिकट बिके हैं। फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तमिलनाडु में हुई है जहां दो लाख बारह हजार एडवांस टिकट बिके हैं। फिल्म को लेकर कर्नाटक में भी काफी क्रेज है। यहां सिर्फ बेंगलुरु में ही 2 करोड़ रुपए तक के एडवांस टिकट बिक चुके हैं।

Read More: Panna News: देश में जिले का नाम रोशन कर रही है ये बेटी, किलिमंजारो की ऊंची चोटी में लहराएंगी तिरंगा

रिलीज से पहले ही कमाए 122 करोड़ रु.

फिल्म ने रिलीज से पहले ही 122 करोड़ रु. कमा लिए है। फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ रुपए है। ऐसे में इसे ब्रेक इवन के लिए बस 118 करोड़ रु. ही और कमाने हैं।

अमेरिका में भी जबरदस्त क्रेज

जेलर का क्रेज सिर्फ इंडिया में ही नहीं है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म को लेकर अमेरिका में भी जबरदस्त क्रेज है। जिसकी वजह से यहां सोमवार तक $664,000 के एडवांस टिकट सेल हो चुके हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें