फिल्म बवाल की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन सिनेमा घरों में होगी रिलीज

The shooting of the film 'Bawaal' completed, will be released in cinemas on this day

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

The shooting of the film ‘Bawaal’ completed: मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी होने पर फिल्म की टीम के साथ एक सेल्फी वीडियो में शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पूरी कास्ट और क्रू ‘बवाल’ के लिए शाउट-आउट कर रही है। वहीं वीडियो में वरुण धवन 7 अप्रैल को दर्शकों से सिनेमाघरों में मिलने के लिए कहते देखे जा सकते हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा…’हमने मचा दिया है हर जगह होगा ‘बवाल । अब अगला ‘बवाल’ होगा थिएटर्स में।

यह भी पढ़े; एक दिन में सिर्फ टोस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर…

7 अप्रैल को फिल्म होगी रिलीज़

The shooting of the film ‘Bawaal’ completed: आपको बता दें कि फिल्म बवाल की शूटिंग का आखिरी शूट हाल ही में पोलैंड में पूरा किया गया है । इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक्टर वरुण धवन के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के दिन सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी। पहली बार बॉलीवुड के ये महशूर कलाकार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आएंगे नज़र.।