Major Trailer : 26/11 में शहीद हुए ‘मेजर’ की कहानी आएगी बड़े पर्दे पर, इस दिन होगी रिलीज

Major Trailer : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'मेजर' इस महीने रिलीज (Major Trailer)होने वाली है। पिछले साल कोरोना

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Major Trailer : मेजर। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘मेजर’ इस महीने रिलीज (Major Trailer) होने वाली है। पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन इस साल यह फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें फिल्म का टीजर 2021 में रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर नई जानकारी सामने आई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दरअसल, ये फिल्म 26/11 हमले और उस दिन ड्यूटी पर तैनात बहादुर मेजर संदीप पर बनी है। 26/11 मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमलों पर बनी इस फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन के बारे में दिखाया जाएगा। बता दें मेजर संदीप एक बहादुर एनएसजी कमांडो थे, जिन्होंने लोगों की जान बचाने के दौरान आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी थी।

 

पहले यह फिल्म पहले 2 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन साशी किरण टिक्का ने किया है। वहीं, फिल्म में अदिवी शेष, प्रकाश राज, शोभिता और सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म मेजर को दो भाषाओं हिंदी और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 9 मई को रिलीज किया जाएगा।

Read More: राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम, BSF के जवानों ने तपती रेत पर सेका पापड़, देखें VIDEO

Read More: सावधान! लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आप भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां