समांथा के हाथ से फिसली ये बिग बजट फिल्म, नाम सुनकर यकीन नहीं होगा …

This big budget film slipped from Samantha's hand, would not believe hearing the ; शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। राजू हिरानी की डंकी और यशराज की पठान के बाद किंग खान साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आने वाले है...

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

samantha

मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। राजू हिरानी की डंकी और यशराज की पठान के बाद किंग खान साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आने वाले है। किंग खान की इस अपकमिंग फिल्म का नाम जवान है। जिसें हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़े : IIFA Awards 2022 : ये रही विनर्स लिस्ट, शेरशाह के लिए सिद्धार्थ को नहीं मिला कोई अवॉर्ड, बाजी मार गए ये स्टार… 

एटली कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रुप में नयनतारा के बजाय समांथा नजर आने वाली थी लेकिन बात नहीं बन पाई। जवान’ 2 जून 2023 में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु को साल 2019 में ‘जवान’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए इसलिए हामी नहीं भरी क्योंकि तब वो अपने पति नागा चैत्नया के साथ परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही थीं। इसके बाद मेकर्स ने नयनतारा को अप्रोच किया और एक्ट्रेस ने तुरंत हां कर दी।

यह भी पढ़े : बॉबी देओल का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले हीरो…