bollywood update
Bollywood update/मुंबई: “सिंघम” फ्रेंचाइजी की मूवीज डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन दोनों के लिए ही एक बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी ।
सिंघम ने बॉक्स आफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे, अब फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने फेवरेट हीरो अजय देवगन के साथ फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाने का मन बना लिया है ।
Bollywood update: आपको बता दें कि सिंघम 3 अगले साल सिनेमा घरों पर दस्तक देगी, जिसकी ऑफिशियल डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है लेकिन फिल्म के सीक्वल से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आ रही है की इस बार फिल्म में एक और बड़े हीरो की एंट्री होने वाली है ।
इस बार फिल्म में अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं लेकिन चौकाने वाली बात यह है की अर्जुन फिल्म में लीड हीरो नहीं बल्कि लीड विलन के रूप दिखाई देंगे, अब यह देखना देखना दिलजस्प होगा की अर्जुन विलन के अवतार में क्या कमाल करते हैं ।
अर्जुन कपूर के फैंस भी उन्हें विलन बनते दिखने के लिए बेताब हैं ।