Bollywood update: रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म में विलन बने नजर आएंगे बॉलीवुड के यह बिग शॉर्ट, पढ़िए पूरी ख़बर…

Bollywood update: रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म में विलन बने नजर आएंगे बॉलीवुड के यह बिग शॉर्ट, पढ़िए पूरी ख़बर...

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 11:20 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 11:20 AM IST

bollywood update

Bollywood update/मुंबई: “सिंघम” फ्रेंचाइजी की मूवीज डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन दोनों के लिए ही एक बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी ।

सिंघम ने बॉक्स आफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे, अब फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने फेवरेट हीरो अजय देवगन के साथ फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाने का मन बना लिया है ।

Bollywood update: आपको बता दें कि सिंघम 3 अगले साल सिनेमा घरों पर दस्तक देगी, जिसकी ऑफिशियल डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है लेकिन फिल्म के सीक्वल से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आ रही है की इस बार फिल्म में एक और बड़े हीरो की एंट्री होने वाली है ।

इस बार फिल्म में अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं लेकिन चौकाने वाली बात यह है की अर्जुन फिल्म में लीड हीरो नहीं बल्कि लीड विलन के रूप दिखाई देंगे, अब यह देखना देखना दिलजस्प होगा की अर्जुन विलन के अवतार में क्या कमाल करते हैं ।

अर्जुन कपूर के फैंस भी उन्हें विलन बनते दिखने के लिए बेताब हैं ।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें