रिलीज हुआ अक्षय की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर, इस अंदाज में नजर आए खिलाड़ी कुमार

Akshay's film cuttputali Trailer released : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई : Akshay’s film cuttputali Trailer released : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अक्षय जवान और हसीन लड़कियों के हत्यारे की तलाश करते नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी साइको किलर पर बेस्ड है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस में तापसी फेल, public ने ‘दोबारा’ को कहीं का ना छोड़ा, collection देखकर मेकर्स फिल्म बनाना छोड़ दें… 

रोंगटे खड़े करने वाला है ट्रेलर

Akshay’s film cuttputali Trailer released :  2 मिनट 6 सेकंड का यह ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 2 सितंबर को रिलीज की जाएगी। अक्षय के साथ फिल्म में रकूल प्रीत सिंह लीड रोल में है। यह मूवी 2018 में आई तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़े : इस देश में मछलियों का हो रहा कोविड टेस्ट, प्लेट में पहुंचने से पहले करना पड़ेगा टेस्ट पास 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें