Haryanvi Model Viral Video: हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी का एक और वीडियो आया सामने, मर्डर से पहले किलर के साथ इस हाल में आई थी नजर

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video: हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी का एक और वीडियो आया सामने, मर्डर से पहले किलर के साथ इस हाल में आई थी नजर

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:51 PM IST

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video/Image Credit: @priyarajputlive

HIGHLIGHTS
  • शीतल हत्याकांड का खुलासा
  • पुलिस को गुमराह करने के लिए नहर में गिराई कार
  • आरोपी ने पहले से ही कर रखी थी हत्या की प्लानिंग

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video: हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें कि, मॉडल की हत्या उसके दोस्त ने चाकू मारकर की थी। वहीं, ध्यान भड़काने और खुद को बचाने के लिए आरोपी ने कार को नहर में गिरा दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शीतल आरोपी के साथ व्हाइट कलर की कार में बैठती नजर आई।

Read More: Jaffar Express Accident: रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका.. एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतरी, मची अफरातफरी 

शीतल हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने बीते मंगलवार को शीतल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, शीतल की बहन ने रविवार को पानीपत में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने शीतल की तलाश शुरू की और सोमवार को पुलिस को खरखोदा स्थित रिलायंस नहर में एक शव के होने की जानकारी मिली। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान शीतल के रूप में हुई। शीतल के परिवार ने बताया कि वह सुनील नाम के लड़के के साथ गई थी।

Read More: Chintpurni Mandir Viral Video: माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में विवाद… आपस में भिड़े पुजारी और सुरक्षाकर्मी, CCTV में कैद हुआ मामला 

पुलिस को गुमराह करने के लिए नहर में गिराई कार

बता दें कि, सुनील की कार को नहर से बरामद किया गया था। वह खुद तैरकर नहर से बाहर निकल आया था। जब पुलिस को शव मिला तो उस पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका हुई। इस आधार पर पुलिस ने सुनील नाम के युवक को अस्पताल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शीतल का कोई शूट था और जब वह दोनों वापस लौट रहे थे तो मॉडल किसी और लड़के से बातचीत करने लगी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। संभवत: इसके चलते ही शीतल की हत्या की गई।

Read More: DM Office Auction Notice: यहाँ नीलाम हो रहा है कलेक्टर का पूरा दफ्तर!.. कोर्ट के आदेश पर नोटिस भी चस्पा, करोड़ों के पेमेंट से जुड़ा मामला

पहले से ही कर रखी थी हत्या की प्लानिंग

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary Viral Video: पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने पहले से ही गाड़ी में चाकू रखा था और काफी समय से उसे जान से मारने की फिराक मे था। मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी उसके साथ अकेले जाने के लिए राजी नहीं हो रही थी। हालांकि 14 जून को उसने मौका पाकर चाकू से मॉडल की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, घटना को छुपाने के लिए कार को नहर में गिरा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अच्छी तरह से तैरना आता था और उसने लड़की पर करीब 6 से 7 ताबडतोड़ वार किए थे। आरोपी और शीतल एक दूसरे को पिछले चार साल से जानते थे। लड़की ने अपने बचाव के लिए हाथ पैर भी मारे थे और इस कारण सुनील को भी चाकू लगा था।

शीतल चौधरी कौन थी?

शीतल चौधरी हरियाणा की एक उभरती हुई मॉडल थीं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बना रही थीं।

मॉडल शीतल चौधरी की हत्या किसने और क्यों की?

शीतल की हत्या उसके दोस्त ने की। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉडल किसी और लड़के से बातचीत करने लगी थी। इसलिए सुनील ने उसकी हत्या कर दी।

आरोपी ने हत्या के बाद क्या किया?

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कार को नहर में गिरा दिया, ताकि यह हादसा लगे और वह खुद बच सके।