वेब सीरीज ‘महारानी’ का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज, हुमा कुरैशी को मिल रही तारीफ, राजनीति के इन महारथियों के इर्द गिर्द घूमती है कहानी

वेब सीरीज 'महारानी' का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज, हुमा कुरैशी को मिल रही तारीफ, राजनीति के इन महारथियों के इर्द गिर्द घूमती है कहानी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मई में रिलीज हुई पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ये वेब सीरीज उपलब्ध है। 10 एपिसोड की ये सीरीज महिलाओं की राजनीति में एंट्री की कहानी को बयां करती है। अप्रत्यक्ष तौर पर लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी पर  महारानी वेब सीरीज को बनाया गया है।

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल 

महारानी  भारतीय हिंदी-भाषा की ड्रामा स्ट्रीमिंग वेब सीरीज़ है। ये वेब सीरीज़ सुभाष कपूर ने बनाई है। वेब सीरीज़ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है, और नरेन कुमार द्वारा सह-निर्मित है। महारानी वेब सीरीज में हुमा कुरैशी ने लीड रोल किया है। इसके साथ ही सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और प्रमोद पाठक ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

ये वेब सीरीज 1990 के दशक में बिहार में हुई घटनाओं से प्रेरित है, जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी गृहिणी पत्नी राबड़ी देवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। वेब सीरीज़ का टीज़र 9 अप्रैल 2021 को रिलीज़ किया गया था, जबकि ट्रेलर 9 मई 2021 को रिलीज़ किया गया था। 28 मई 2021 से सोनी लिव पर महारानी स्ट्रीमिंग कर रही है। इस वेब सीरीज ने कुछ समय में ही दर्शकों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।