‘पूजा मेरी बेटी न होती तो उससे शादी कर लेता’ आलिया के पिता के इस बयान ने मचा दिया था बवाल, जानें अब कैसे है महेश और पूजा के रिश्ते
'पूजा मेरी बेटी न होती तो उससे शादी कर लेता’ आलिया के पिता के इस बयान : why mahesh bhatt wanted to marry daughter pooja, mahesh bhatt lip to lip kiss pooja bhatt
मुंबई । बॉलीवुड से महेश भट्ट बिल्कुल गायब हो गए हैं। उनकी लास्ट हिट फिल्म कौन सी थी ये बात उन्हें खुद मालूम नहीं होगी। आज हम महेश भट्ट के उस बयान के बारे में बातचीत करेगे जिसने 90 और 2000 के दशक में बवाल मचा दिया था। आलिया के पिता महेश भट्ट कि गिनती आज भी हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के सबसे विवादित फिल्मकारों के रुप में होती हैं।
यह भी पढ़े : बिना ब्लाउज पहने उर्फी जावेद ने बदन पर लपेट ली साड़ी, कातिलाना अदाओं से फैंस हुए दीवाने
महेश भट्ट ने एक बार अपनी खुद की बेटी पूजा भट्ट को लेकर काफी विवादित बयान दे दिया था। जिसे सुनने के बाद हर कोई उन्हें गाली दे रहा था। दरअसल एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए महेश ने अपनी बेटी पूजा भट्ट से लिप टू लिप किस करते हुए फोटो खिचाई।
ये तस्वीर जब बाहर आई तो पब्लिक उन्हें जमकर गालियां देने लगी। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए महेश भट्ट ने एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेस में उनके मुंह से जो निकला उसने विवाद को शांत करने की बजाए आग में घी डालने का काम कर दिया। महेश भट्ट ने भरी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘पूजा यदि मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता।’ बस उनका यह बयान उन्हें फंसा गया। इसके बाद फोटो से शुरू हुआ ये तमाशा और भी आगे बढ़ गया।

Facebook



