Bahadurgarh Police Buldozer Action: हटाए गये संवेदनहीन ACP.. सड़क पर लगे सब्जियों की दूकान पर चलवा दिया था बुलडोजर, पुलिस ने जताया खेद

बहादुरगढ़ में एसीपी दिनेश कुमार का सड़क पर सब्जियाँ लात मारते वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया था, शहर में सख्ती दिखाने वाले अफसर पर अब सवालों की बौछार होने लगी। इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 01:34 PM IST

Bahadurgarh Police Buldozer Action / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एसीपी दिनेश कुमार का वीडियो वायरल।
  • सीपी दिनेश कुमार ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी।
  • अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में दिखी सख्ती ने मचाया विवाद।

Bahadurgarh Police Buldozer Action: हरियाणा के बहादुरगढ़ से हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अर्जुन अवॉर्ड विजेता बॉक्सर और वर्तमान में बहादुरगढ़ के एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) दिनेश कुमार सड़क किनारे लगे ठेलों और सब्जी की रेहड़ियों को हटाते नज़र आ रहे थे। वीडियो में एसीपी को सड़क पर रखी सब्जियों को लात मारते हुए देखा गया था। इस वायरल वीडियो ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है एसीपी दिनेश कुमार ने खुद सामने आकर अपने रवैये पर खेद व्यक्त किया और माफी मांगी है।

अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी थी एसीपी को

दरअसल, नगर प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने और ट्रैफिक सुधारने की जिम्मेदारी एसीपी दिनेश कुमार को सौंपी थी। इसी मुहिम के तहत वे अपनी टीम के साथ सड़क पर पहुंचे थे, लेकिन कार्रवाई के दौरान उनका रवैया कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलते ही लोग दो पक्षों में बंट गए

Bahadurgarh Police Buldozer Action: एक तरफ कुछ लोग एसीपी की सख्ती को शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम बता रहे थे तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इस व्यवहार को गरीबों के प्रति असंवेदनशीलता करार दे रहे थे। जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ, लोगों में नाराज़गी बढ़ने लगी। कई यूज़र्स ने ट्वीट और पोस्ट के ज़रिए सवाल उठाए। विवाद गहराने पर पुलिस विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि एसीपी दिनेश कुमार की नीयत किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि केवल अतिक्रमण हटाने की थी।

आख़िरकार एसीपी ने मांगी माफ़ी

विवाद बढ़ने के बाद खुद एसीपी दिनेश कुमार ने सामने आकर अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा “मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था। मैं सिर्फ़ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अपना कर्तव्य निभा रहा था। अगर मेरे किसी व्यवहार से किसी को दुख पहुँचा है तो मैं उसके लिए माफ़ी चाहता हूँ।”

 

इन्हें भी पढ़ें:

वीडियो में क्या दिखाया गया था?

वीडियो में एसीपी दिनेश कुमार सड़क किनारे सब्ज़ी विक्रेताओं की रेहड़ियाँ हटाते हुए और सब्ज़ियों को लात मारते हुए दिखे।

एसीपी दिनेश कुमार को यह कार्रवाई करने का आदेश क्यों मिला था?

नगर प्रशासन ने उन्हें शहर के मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण हटाने और ट्रैफ़िक सुधारने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी।

विवाद के बाद क्या हुआ?

विवाद बढ़ने पर एसीपी ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था; उन्होंने माफ़ी मांग ली।