Rohtak Honour Killing, image source: file image
रोहतक: Rohtak Honour Killing, हरियाणा के रोहतक में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक भाई ने अपनी बहन की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने अपने ही गांव के युवक से लव मैरिज की थी। तीन साल पहले पहले मैरिज के बाद से ही सपना और सूरज गांव से बाहर थे। आरोपी ने रात को घर में घुसकर सपना को पांच गोलियां मार दी।
बताया जा रहा है कि स्कूल में सपना और सूरज एक साथ पढ़ाई करते थे। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन उनके प्यार में समाज और परिवार आड़े आ गए। परिजनों ने दोनों का स्कूल छुड़वा दिया। इसके बाद भी जैसे जैसे समय बढ़ता गया सपना और सूरज का प्यार बढ़ता गया और दोनों ने एक दिन घर से भागकर शादी कर ली। कुछ दिनों के बाद दोनों के एक बेटा भी पैदा हुआ जो अब दो साल का है।
Rohtak Honour Killing दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सपना ऑनर किलिंग का शिकार हुई है। सपना की हत्या उसी के भाई ने पांच गोलियां मारकर की है। सपना और सूरज एक ही स्कूल में पढ़ते थे। सपना ने 2022 में सूरज से कोर्ट मैरिज की थी और दोनों गांव से चले गए थे और शहर में रहने लगे थे। तीन साल तक वहीं रहे। सूरज ऑटो चलाकर गुजारा करने लगा था।
कुछ समय बाद दोनों को लगा कि अब परिवारवालों को कोई परेशानी नहीं होगी औऱ गांव में हालात ठीक हो गए होंगे। इसी वजह से गांव लौट आए, सूरज और सपना की गांव में वापसी आरोपी भाई को अखरने लगी और फिर उसने सूरज और सपना को रास्ते से हटाने के प्लान बना लिया। सूरज और सपना को अपनी जान का अंदेशा था और इसलिए उन्होंने घर पर सीसीटीवी भी लगवाए थे।
Rohtak Honour Killing बीते बुधवार रात को सूरज ऑटो लेकर काम पर गया था और घर पर उसकी पत्नी सपना, मां निर्मला और छोटा भाई साहिल मौजूद थे। रात 9.40 मिनट पर सपना का भाई संजू अपने 3 साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा और आते ही सपना को 5 गोलियां मार दी। साहिल उसे बचाने के लिए आया तो संजू ने उसकी छाती में गोली मार दी। संजू का पीजीआई में इलाज चल रहा है, मां निर्मला ने बताया कि उसके बड़े बेटे सूरज ने 3 साल पहले गांव की ही 23 वर्षीय सपना से लव मैरिज की थी और उनका 2 साल का बेटा है। सपना के परिवार के लोग इस शादी के पक्ष में नहीं थे।
इसके बाद संजू अपने तीन दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में वह सूरज को भी मारने के लिए प्लानिंग कर रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस के साथ आरोपियों का एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर में सभी चारों आरोपी घायल हैं, और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।