Benefits of Alum: नहाने के पानी में मिला लें ये सफेद पत्थर, शरीर को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

Benefits of Alum: सर्दी के मौसम में स्किन के साथ-साथ हेल्थ को भी कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं। रामबाण इलाज है सफेद पत्थर

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 09:50 PM IST

Benefits of Alum

 Benefits of Alum: सर्दी के मौसम में स्किन के साथ-साथ हेल्थ को भी कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं। ऐसे में इन सब का रामबाण इलाज है सफेद पत्थर। इसमें मौजूद एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण कई गंभीर समस्याओं से बचाती है। अब आपको ये लगता होगा कि आखिर कौन सा है ये सफेद पत्थर। आपको बता दें कि ये सफेद पत्थर बेहद ही चमत्कारी है। दरअसल इस सफेद पत्थर को फिटकरी कहा जाता है। फिटकरी का एक तरह का मिनरल होता है। इसके रासायनिक नाम बात करें तो इसे पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट कहा जाता है।

Read more: भगवान शिव की कृपा से बदल सकती इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगा खूब मान सम्मान, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

क्रिस्टलीय और गंधहीन फिटकरी जिसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक, एंटी-ट्राइकोमोनस जैसे कई गुण पाए जाते हैं। इस वजह से फिटकरी काफी फायदेमंद मानी गई है। कटे या हल्के घावों आदि पर फिटकरी का इस्तेमाल तो ज्यादातर घरों में किया जाता है। कई लोग स्किन केयर में भी फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है।

नहाने के पानी में मिलाएं फिटकरी

फिटकरी बालों, स्किन और दांतों के लिए फायदेमंद होती है। अगर आप रोजाना नहाने के पानी में इसे मिलाते हैं तो शरीर की गंदगी दूर होती है साथ ही शरीर की बदबू से निपटा जा सकता है।

झुर्रियों से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगी हैं तो रोज सुबह फिटकरी के पानी से नहाएं। और फिटकरी से स्किन की मालिश करें। इससे झुर्रियों को होने से रोका जा सकता है।

जोड़ों के दर्द से आराम

कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि फिटकरी का पानी जोड़ों और नसों के लिए फायदेमंद है। गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर नहाने से जोड़ों का दर्द कम हो सकता है।

सिर की गंदगी होगी साफ

फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, ये बालों और स्कैल्प को साफ करने में मददगार होती है। जिन लोगों को बालों में जूं और डैंड्रफ की समस्या है, वह इस पानी से नहाकर समस्या से निपट सकते हैं।

Read more: Taxi Fare Hike: टैक्सी से सफर हुआ महंगा… सरकार ने बढ़ाया Ola-Uber समेत सभी कैब का किराया, अब देने होंगे इतने रुपए

यूरिन इंफेक्शन का खतरा होगा कम

महिलाओं को अक्सर यूरिन इन्फेक्शन की समस्या होती है। ऐसे में दिन में दो बार फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने से फायदा मिल सकता है।

कम आएगा पसीना

 Benefits of Alum: कुछ लोगों को गर्मियों में तो पसीना आता ही है, लेकिन सर्दियों में भी ये उनका पीछा नहीं छोड़ता। ऐसे में फिटकरी पसीने को नियंत्रित कर सकती है। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो फिटकरी के पानी से नहाएं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp