IBC24 Mind Summit: सोशल मीडिया पर बयानों को लेकर आए कमेंट्स पढ़ते हैं सीएम साय? IBC24 को बताया अपना पसंदीदा चैनल
IBC24 Mind Summit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 'समय तो कम मिलता है लेकिन समय हम निकालते हैं सवेरे सवेरे थोड़ा समय रहता है तो उस समय हम ये सब भी देखते हैं, सोशल मीडिया भी और अपने परिवार से और यार दोस्तों से फोन पर बात भी करते हैं और हमारा सबसे पसंदीदा चैनल आईबी24 है।
IBC24 Mind Summit, image source: ibc24
- सुबह सुबह सोशल मीडिया देखते हैं सीएम साय
- कमेंट्स देखने के लिए समय हम निकालते हैं सीएम साय
- IBC24 को बताया अपना पसंदीदा चैनल
IBC24 Mind Summit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान आईबीसी24 के मंच पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई और कई सवालों के जवाब भी दिए।
बता दें कि न्यूजरूम में ही डिजिटल टीम के हेड शाहनवाज सादिक ने सवाल पूछते हुए कहा कि हम सब डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके हैं तो आप भी क्या न्यूज़ कंटेंट को YouTube पर, Facebook पर, Instagram पर कंज्यूम करते हैं और अगर करते हैं तो क्या कमेंट भी कभी पढ़ते हैं कि आपके दिए हुए बयानों पर लोग क्या रिएक्शनंस दे रहे हैं और कैसा लगता है आपको?
हमारा सबसे पसंदीदा चैनल आईबी24
इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘समय तो कम मिलता है लेकिन समय हम निकालते हैं सवेरे सवेरे थोड़ा समय रहता है तो उस समय हम ये सब भी देखते हैं, सोशल मीडिया भी और अपने परिवार से और यार दोस्तों से फोन पर बात भी करते हैं और हमारा सबसे पसंदीदा चैनल आईबी24 है। उसमें भी हम हम न्यूज़ देखते हैं और डिबेट होता है तो डिबेट में पुनीत जी को और फिर रवि जी का एक कार्यक्रम आता है। ये सब हम देखते हैं। सीएम की इस बात पर पूरा न्यूज रूम तालियों से गूंज उठा ।
यह भी पढ़ें
- कौशल विकास और रोजगार श्रृजन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की क्या प्लानिंग है? मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया बेरोजगारी दूर करने का रोडमैप
- आईवीएफ के लिए नहीं खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, मेकाहारा में खुलने जा रहा देश का पहला सरकारी IVF सेंटर, खुद स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
- लापरवाही के चलते प्रसुता और नवजात की मौत हो गई…इसे रोकने के लिए क्या कर रही सरकार? जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
- IBC24 Mind Summit: सोशल मीडिया पर बयानों को लेकर आए कमेंट्स पढ़ते हैं सीएम साय? IBC24 को बताया अपना पसंदीदा चैनल

Facebook



