Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol News/ Image Credit: IBC24
शहडोल।Shahdol News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों ने देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इन पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मंशा जाहिर की है कि, वे वर्तमान संकट की स्थिति में भारतीय सेना का साथ देने के लिए पुनः सेवा में लौटने को तैयार है। भूत पूर्व सैनिकों ने कहा कि “हम रिटायर्ड सैनिक हैं, लेकिन देश के लिए हमारी सेवा कभी समाप्त नहीं हुई। यदि सरकार हमें बुलाएगी, तो हम तुरंत सीमा पर जाकर देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।”
बता दें कि, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी और इसके पीछे पाकिस्तान-आधारित लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन का हाथ बताया गया है। इस हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है जिसे पाकिस्तान ने “युद्ध की घोषणा” करार दिया है।
Read More: Lormi News: श्मशान घाट के पास मिली मानव खोपड़ी, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Shahdol News: शहडोल के पूर्व सैनिकों की यह पहल देशभर के अन्य सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए प्रेरणा बन सकती है, जो संकट की घड़ी में राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर हैं। इस प्रकार, शहडोल के पूर्व सैनिकों की यह देशभक्ति भरी पहल न केवल उनके समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि भारत के नागरिक चाहे वे सेवा में हो या सेवानिवृत्त, हमेशा राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार है।