Bihar election 2025: मोदी के मंत्री ने बिहार को लेकर किया बड़ा दावा, 225 सीट जीतकर सरकार बनाने की कही बात

Bihar election 2025: तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें क्योंकि बिहार में इस बार 225 सीट NDA की सरकार ही जीतेगी।"

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 10:58 PM IST

Bihar election 2025, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव जनसभाओं में बांट रहे व्यावहारिक ज्ञान
  • बिहार की बागडोर नीतीश कुमार ने 2005 से संभाली
  • बिहार में इस बार 225 सीट NDA की सरकार ही जीतेगी

दिल्ली: Bihar election 2025, राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “मुझे लगता है तेजस्वी जो बोल रहे हैं वो अपने माता-पिता के राज्य को देखकर बोल रहे हैं। उनके राज्य में बिहार में सड़क, बिजली नहीं थी। कानून-व्यवस्था ऐसी थी कि सूर्यास्त के बाद महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलना चाहती थीं। आज किसी भी कोने से पटना पहुंचने में 5-6 घंटे लगते हैं। गांव-गांव तक आज सड़क बन गए हैं।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि बिहार की बागडोर नीतीश कुमार ने 2005 से संभाली और उन्होंने 20 वर्षों में किन-किन क्षेत्रों में क्या-क्या काम हुआ वो सब जारी किया। तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें क्योंकि बिहार में इस बार 225 सीट NDA की सरकार ही जीतेगी।”

read more: Dhamtari news: ज्वेलरी शॉप में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली, बेटी समेत दुकान के संचालक हुए घायल

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जनसभाओं में व्यावहारिक ज्ञान बांट रहे हैं। नीतीश सरकार पर तंज कसते तेजस्वी अपने समर्थकों की भीड़ के सामने ये कहते हैं कि ‘एक ही फसल बार-बार लगाने से उत्पादन घट जाता है। पंद्रह साल में किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाता रहा है। वर्तमान सरकार का भी समय पूरा हो चुका है। बीस साल से वर्तमान सरकार गरीबों को चूस रही है। एकजुट रहें, तभी आपके सपने साकार होंगे।’

read more: अप्रैल-फरवरी में कोयला आयात 9.2 प्रतिशत घटने से 53,138 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सरकार बनाने के मूल मकसद से खुद को दूर रखने का वादा करने वाले तेजस्वी यादव जनता को लाभकारी योजनाओं से लुभाने से मगर परहेज नहीं करते हैं। तेजस्वी यादव सीधे सीधे जनता के दरबार में लाभकारी योजनाओं की दीवार खड़ा करते कहते हैं कि ‘हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक घरों में दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मुहैया कराउंगा। वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को भी 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए करूंगा। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म के फीस को शून्य कर छात्रों को आने-जाने का किराया दिया जाएगा। सौ प्रतिशत बिहार डोमिसाइल लागू किया जाएगा।’

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए क्या वादे किए हैं?

उत्तर: तेजस्वी यादव ने कई लोकलुभावन वादे किए हैं, जिनमें शामिल हैं: हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली। वृद्धा और विधवा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करना। प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म की फीस शून्य और आने-जाने का किराया देना। सौ प्रतिशत बिहार डोमिसाइल लागू करना।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने तेजस्वी यादव के बयानों पर क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता के शासनकाल की बात कर रहे हैं, जब बिहार में सड़क और बिजली की हालत खराब थी और महिलाएं शाम के बाद घर से निकलने में डरती थीं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार एनडीए 225 सीटें जीतेगी।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की किस नीति की आलोचना की?

उत्तर: तेजस्वी यादव ने कहा कि “एक ही फसल बार-बार लगाने से उत्पादन घट जाता है”, यह बयान नीतीश सरकार के लंबे कार्यकाल पर कटाक्ष था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 20 वर्षों में सरकार गरीबों को "चूस" रही है और अब सरकार बदलने का समय आ गया है।

क्या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता रहे हैं?

उत्तर: तेजस्वी ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे सरकार बनाने के मूल मकसद से खुद को दूर रखने का वादा करते हैं, लेकिन जनता को लाभकारी योजनाओं के जरिए लुभाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। इससे उनके इरादों को लेकर सवाल खड़े होते हैं।