IG ने विधायक की मौजूदगी में ही BJP प्रत्याशी रहे शख्स से कटवाया उद्घाटन का फीता, वीडियो वायरल

inauguration ribbon video viral: शासकीय कार्यालयेां के उद्घाटन को लेकर जो सबसे मजेदार वाकये होते हैं, यह उनमें से एक है। लेकिन थोड़ा सा अलग है।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 09:47 PM IST

inauguration ribbon video viral ,image source: Arvind Chotia X

HIGHLIGHTS
  • भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत ने फीता काट दिया
  • उद्घाटन समारोह में एक मजेदार वाक्या देखने को मिला
  • विधायक वीरेंद्र चौधरी नाराज हो गए और खरी खरी सुनाने लगे

जयपुर: inauguration ribbon video viral, राजस्थान के दांतारामगढ़ विधानसभा के अलोदा में नवसृजित थाने के उद्घाटन समारोह में एक मजेदार वाक्या देखने को मिला है, जहां भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत ने फीता काट दिया और स्थानीय विधायक देखते रह गए। इतना ही नहीं ​इस मामले को लेकर जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा और दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र चौधरी के बीच तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली।

आपको बता दें कि शासकीय कार्यालयेां के उद्घाटन को लेकर जो सबसे मजेदार वाकये होते हैं, यह उनमें से एक है। लेकिन थोड़ा सा अलग है।

read more: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय : राज्य में और सस्ता होगा पेट्रोल, ई-वे बिल की सीमा एक लाख तक बढ़ाई

inauguration ribbon video viral दरअसल, खाटू श्याम जी के पास आज अलोदा में नवसृजित थाने का उद्घाटन किया जाना था। फीता बांध दिया गया और फीते के ठीक सामने बीचो-बीच दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत खड़े थे। दाएं ओर जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा और बाईं ओर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र चौधरी खड़े थे।

इसके बाद शुरू हुआ पहले आप पहले आप वाला सिलसिला। कैंची सबसे पहले विधायक वीरेंद्र चौधरी को ही दी गई। उन्होंने आईजी अजय पाल लांबा को फीता काटने के लिए कहा। इसी बीच दोनों ओर से मनुहार चलती रही और फाइनली आईजी अजय पाल ने कैंची थमा दी गजानंद कुमावत को। जैसे ही कुमावत ने फीता काटा, वैसे ही विधायक वीरेंद्र चौधरी नाराज हो गए और खरी खरी सुनाने लगे। पूछने लगे कि यह कौन है?

read more: शिवसेना (उबाठा) प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर का विरोध करेगी : आदित्य ठाकरे

चूंकि मौके पर ज्यादातर लोग बीजेपी वाले थे, जिन्होंने भारत माता की जय के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। विवाद के सुर जयकारों में दबकर रह गए, लेकिन विधायक वीरेंद्र चौधरी दबने की बजाय नाराज होकर वहां से लौट गए। विधायक वीरेंद्र चौधरी का कहना था कि उद्घाटन जनप्रतिनिधि के हाथों से होना चाहिए। लेकिन आई जी तो भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत से ही फीता कटवा दिया। बता दें कि राज्य में भाजपा की सरकार है।

ताजा खबर