#SarkaronIBC24
नईदिल्ली: #SarkaronIBC24: अमेरिका ने 104 प्रवासी भारतीयों को भारत वापस भेज दिया है..लेकिन जिस तरीके से प्रवासियों को भारत भेजा गया..उसे लेकर देश में बवाल खड़ा हो गया है..सड़क से सदन तक हंगामा जारी है..तो विपक्ष सरकार पर तीखे वार कर रही है..
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर US मिलिट्री का C-17 प्लेन 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा…जिसके बाद सड़क से सदन तक जमकर हंगामा हुआ…बजट सत्र के पांचवें दिन एस मुद्दे पर संसद में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा…विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए…इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई..विपक्षी सांसदों ने बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया…कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए…पोस्टर भी लहराए जिसमें लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान…विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अमेरिका से जो प्रवासी भारतीय भारत लौटे उनके पैरों में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे..ये भारत का अपमान है..ये भारतीयों को अपमान है…जो नहीं सहा जाएगा..
read more: Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में डूबकी लगाने वालों पर गोताखोरों की नजर | हर वक्त रहते है अलर्ट
इस मुद्दे को लेकर जहां विपक्ष ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया..तो इसे लेकर सदन में विदेश मंत्र एस जय शंकर ने सभी आरोपों का जवाब दिया…उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है…2012 में ये नियम बन चुका है..जिससे अवैध तरीके से सीमा पार करने वाले को वापस भेजा जाता है..और अमेरिका ये पहले भी कर चुका है..
अमेरिका से भारत लौटे भारतीय प्रवासी अलग अलग राज्य के हैं…वो अवैध तरीके से अमेरिकी सर जमीन पर दाखिल हुए थे..राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप ने ये साफ कर दिया था..कि उनके राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला एक्शन अवैध रुप से अमेरिका में दाखिल हुए लोगों पर किया जाएगा…उसी का नतीजा है कि अमेरिका ने 104 प्रवासी भारतीयों को वापस भेजा है…और ये सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है…लेकिन अब इसे लेकर जो शुरु हुई सियासत का सिलसिला कब थमेगा ये देखना दिलचस्प होगा..
ब्यूरो रिपोर्ट ibc24
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API