NTA NTET Result 2025. Image Source- IBC24
नई दिल्लीः NTA NTET Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी पद्धति हेतु राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (NTET 2025) प्रवेश 2025 का परिणाम/स्कोर कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा 17 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2025 थी। उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करके अपने नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि का उपयोग करके अपना परिणाम/स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
लिंक खोलें: https://ntet.nta.ac.in
‘NTET 2025 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें:
होमपेज या “नवीनतम समाचार” (Latest News) सेक्शन में “NTET 2025 परिणाम” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें:
आवेदन संख्या दर्ज करें
जन्म तिथि या पासवर्ड भरें
सुरक्षा पिन (कैप्चा कोड) डालें
अपना परिणाम देखें:
लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड/परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपना परिणाम जांचें:
विषयवार अंक
योग्यता स्थिति (Qualified/Not Qualified)
प्रतिशत या रैंक (यदि लागू हो)
डाउनलोड करें और प्रिंट लें:
“डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके PDF में परिणाम सेव करें।
भविष्य के उपयोग (जैसे दस्तावेज़ सत्यापन या काउंसलिंग) के लिए प्रिंटआउट लें।