Raipur crime news: राजधानी रायपुर में एक कंटेनर में जिंदा जलकर दो लोगों की मौत, दो ने कूदकर बचाई जान

raipur crime news: कंटेनर में 2 लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी है। रायपुर SP और CSP मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यह अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 09:01 PM IST

Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर SP और CSP मौके के लिए रवाना
  • नवा रायपुर में कार में जिंदा जला युवक

रायपुर: raipur crime news, नवा रायपुर से लगे अभनपुर में एक कंटेनर में भीषण आग लग गई है, ​इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। कंटेनर में 2 लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी है। रायपुर SP और CSP मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यह अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

नवा रायपुर में कार में जिंदा जला युवक

इसके पहले भी नवा रायपुर में रात में एक बार फिर रफ्तार का कहर नजर आया था। एक तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से टकराई और खंभे से टकराई कार में आग लगने से कार चालक की जलने से मौके पर मौत हो गई और कार सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच इंडिगो कार सवार तीन युवक मैगी पाइंट माना से नया रायपुर घूमने निकले थे।

read more: नीरज चोपड़ा की अगुआई में चार भारतीय 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे

raipur crime news सेक्टर 17 कोटराभाठा इलाके में उनकी तेज रफ्तार इंडिगो कार नया रायपुर में रफ्तार पर नजर रखने वाले सड़क पर लगे आईटीएमएस कैमरे के खंबे से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में अचानक आग लग गई जिससे कार चला रहे 21 वर्षीय गौतम सतवानी निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला की कार में फंसे रह जाने से जिंदा जलने से मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह कार से बाहर गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more: CG Road accident: NH 30 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, तीन दुर्घटनाओं में 6 लोगों की जान गई 

गौरतलब है कि नवा रायपुर में इस तरह का ये कोई पहला दर्दनाक सड़क हादसा नहीं है इससे पहले भी कई सड़क हादसो में लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि नवा रायपुर के अलग-अलग इलाके 4 थानों के तहत आते हैं जिनमें रात्रिगश्त के कई दावे किये जाते हैं,लेकिन इस हादसे से पुलिस के उन सभी दावों की हकीकत सामने आ गई है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

read more: स्टार एयर इस सप्ताह कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी