SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस की दमदार जीत! हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, रोहित ने खेली 70 रनों की तूफ़ानी पारी

मुंबई इंडियंस की दमदार जीत! हैदराबाद को 7 विकेट से हराया...SRH vs MI Highlights: Mumbai Indians' strong win! Defeated Hyderabad by 7 wickets

SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस की दमदार जीत! हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, रोहित ने खेली 70 रनों की तूफ़ानी पारी

SRH vs MI Highlights | Image Source | IBC24

Modified Date: April 23, 2025 / 11:10 pm IST
Published Date: April 23, 2025 11:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत,
  • रोहित शर्मा की तूफानी पारी से मुंबई की चौथी जीत,
  • हैदराबाद को 6 विकेट से हराया,

हैदराबाद: SRH vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार अंदाज में 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने 46 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Read More: बतंगड़ः कश्मीरियों की पहल से तय होगा ‘पहलगाम’ का अंजाम 

144 रनों का पीछा, रोहित का धमाका

SRH vs MI Highlights: टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सफल रहा। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही जब रयान रिकल्टन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और विल जैक्स (22 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में खेलते हुए कुल 70 रन बनाए। 15वें ओवर में उनके आउट होने के बाद भी जीत में कोई बाधा नहीं आई क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी।

 ⁠

Read More: Pahalgam Terror Attack: ‘भारत में मुस्लिमों को दबाया जा रहा है, इसलिए आतंकियों ने..’ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान से देश में छिड़ी नई बहस 

हैदराबाद की पारी- क्लासेन-मनोहर ने बचाई लाज

SRH vs MI Highlights: पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की धारदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के शीर्ष क्रम ने घुटने टेक दिए। पहले ट्रैविस हेड (0), फिर ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी सस्ते में पवेलियन लौटे। 5 विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवाने के बाद हैनरिक क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (41 रन) ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, मुंबई की ओर से शुरुआती झटकों के बाद विकेट मिलना बंद हो गया।

Read More: Ghulam Nabi Azad on pahalgam terrorist attack: गुलाम नबी आज़ाद ने कहा आज शोक में है पूरा जम्मू-कश्मीर, आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे मस्जिदों के इमाम 

मुंबई की गेंदबाजी में धार

SRH vs MI Highlights: मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए, वहीं हार्दिक पंड्या ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। शुरुआती 9 ओवर में मुंबई ने हैदराबाद के 5 विकेट झटके, जिससे विपक्षी टीम कभी भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।