SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस की दमदार जीत! हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, रोहित ने खेली 70 रनों की तूफ़ानी पारी
मुंबई इंडियंस की दमदार जीत! हैदराबाद को 7 विकेट से हराया...SRH vs MI Highlights: Mumbai Indians' strong win! Defeated Hyderabad by 7 wickets
SRH vs MI Highlights | Image Source | IBC24
- मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत,
- रोहित शर्मा की तूफानी पारी से मुंबई की चौथी जीत,
- हैदराबाद को 6 विकेट से हराया,
हैदराबाद: SRH vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार अंदाज में 6 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने 46 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Read More: बतंगड़ः कश्मीरियों की पहल से तय होगा ‘पहलगाम’ का अंजाम
144 रनों का पीछा, रोहित का धमाका
SRH vs MI Highlights: टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह सफल रहा। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही जब रयान रिकल्टन दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और विल जैक्स (22 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में खेलते हुए कुल 70 रन बनाए। 15वें ओवर में उनके आउट होने के बाद भी जीत में कोई बाधा नहीं आई क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी।
4️⃣th consecutive win for the @mipaltan 👌
They make it 2️⃣ in 2️⃣ against #SRH this season 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/wZMMQnOEi0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
हैदराबाद की पारी- क्लासेन-मनोहर ने बचाई लाज
SRH vs MI Highlights: पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की धारदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के शीर्ष क्रम ने घुटने टेक दिए। पहले ट्रैविस हेड (0), फिर ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी सस्ते में पवेलियन लौटे। 5 विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवाने के बाद हैनरिक क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (41 रन) ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, मुंबई की ओर से शुरुआती झटकों के बाद विकेट मिलना बंद हो गया।
मुंबई की गेंदबाजी में धार
SRH vs MI Highlights: मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए, वहीं हार्दिक पंड्या ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। शुरुआती 9 ओवर में मुंबई ने हैदराबाद के 5 विकेट झटके, जिससे विपक्षी टीम कभी भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी।

Facebook



