(Indian Oil Recruitment 2026/ Image Credit: Pexels)
Indian Oil Recruitment 2026 सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने और तकनीकी अनुभव हासिल करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शानदार अवसर प्रदान कर रही है। कंपनी ने अपने पाइपलाइंस डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 12 महीने की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें काम का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अवसर का लाभ 10 फरवरी 2026 की रात 11:59 बजे तक उठा सकते हैं। समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख तक इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन करें।
यह भर्ती इंडियन ऑयल के पाइपलाइंस डिवीजन के पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में की जाएगी। सबसे ज्यादा पद वेस्टर्न रीजन में रखे गए हैं। इसके बाद ईस्टर्न, नॉर्दर्न और सदर्न रीजन में अलग-अलग संख्या में पद निर्धारित किए गए हैं। कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में मिलाकर 394 पदों पर अप्रेंटिस नियुक्त होंगे।
इस भर्ती में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए कई पद शामिल हैं। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे ट्रेड शामिल हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के तहत असिस्टेंट-एचआर और अकाउंटेंट के पद रखे गए हैं। वहीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं।
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या आईटीआई होना जरूरी है। असिस्टेंट-एचआर पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, अकाउंटेंट पद के लिए कॉमर्स ग्रेजुएशन और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों के पास यह योग्यताएं 31 जनवरी 2026 तक पूरी होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NATS या NAPS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद इंडियन ऑयल पाइपलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी और दिशा-निर्देश plapps.indianoilpipelines.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।