Ladli Behna Yojana: इंतजार हुआ खत्म, लाड़ली बहनों के खाते में पहुंचे 1250 रुपये, सीएम मोहन यादव ने खुद जारी की 25वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: इंतजार हुआ खत्म, लाड़ली बहनों के खाते में पहुंचे 1250 रुपये, सीएम मोहन यादव ने खुद जारी की 25वीं किस्त

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:07 PM IST

Ladli Behna Yojana | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त ₹1250 ट्रांसफर
  • मुख्यमंत्री ने खुद राशि ट्रांसफर की
  • राखी पर बोनस के रूप में अतिरिक्त ₹250 की घोषणा

जबलपुर: Ladli Behna Yojana मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने आज प्रदेश की माता और बहनों को बड़ी सौगात दी है। सीएम मोहन ने आज लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। जिसके बाद प्रदेश के माता और बहनों के खाते में 1250 रुपए आने लगे हैं।

Read More: Sister Becomes Brother’s Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने आज जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के बेलखेड़ा गांव से 25वीं किस्त जारी की है। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के लाभार्थियों को भी पैसा ट्रांसफर किया।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: इस हथियार से की गई थी राजा रघुवंशी की हत्या, सोनम के सामने विशाल ने किया था पहला वार, देखें तस्वीरें 

राखी की भी सौगात

इसके अलावा मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को राज्य सरकार द्वारा अभी से राखी की सौगात दे दी गई है। रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना में उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया। उन्होंने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को अलग से ₹250 देने की घोषणा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स एकाउंट से ट्वीट भी किया गया है।

"लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त कब जारी हुई?"

यह किस्त आज (तारीख अनुसार अपडेट करें) जबलपुर के बेलखेड़ा गांव से मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जारी की गई है।

"लाड़ली बहना योजना में कितनी राशि मिल रही है?"

प्रत्येक लाभार्थी बहन को इस 25वीं किस्त में ₹1250 की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है।

"रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को कितनी अतिरिक्त राशि मिलेगी?"

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन पर अतिरिक्त ₹250 की राशि दी जाएगी।