सागर। Sagar News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल वैन में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुआ जब वैन में बच्चे सवार थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वैन में आग देखते ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Sagar News मिली जानकारी के अनुसार, घटना खुरई थाना क्षेत्र का मामला है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन बच्च को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित उतारा जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।