Betul News: डीजे वाहन पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग

Betul News: डीजे वाहन पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 11:04 AM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 11:04 AM IST

Betul News

बैतूल।Betul News: शादी समारोह में डीजे को लेकर विवाद के कई मामले सामने आएं है। जहां नाच-गाने को लेकर डीजे संचालक और बाराती आपस भी भिड़ जाते हैं या फिर आपसी बहस में ही लोगों के बीच जंग छिड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला बैतूल के शाहपुर थाना इलाके से सामने आया है जहां डीजे वाहन  पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं अन्य दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

Read More: Heatwave Latest News: बंद होंगे सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर्स और आंगनबाड़ी.. जानलेवा हीटवेव के बीच राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल, बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामू ढाना में गुरुवार रात बारातियों ने की ड्राइवर के साथ खिंचातानी हो गई। बताया गया कि बारात में डीजे बंद होने पर बारातियों ने हंगामा कियास जिसके बाद ड्राइवर ने घबराहट में रिवर्स गियर लगाया जिससे डीजे वाहन पलट गया। वाहन के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक 17 साल की नाबालिग शामिल है। घटना में एक अन्य महिला भी घायल है। जिन्हें सीएचसी शाहपुर भेजा गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे वाहन में आग लगा दी।

Read More: Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश 

Betul News: घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी सहित एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे। शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने बताया कि थाना बल सहित वे घटनास्थल पर पहुंचा थे। डीजे में लगाई गई आग को बूझा लिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो मौतों पर मर्ग कायम किया गया है।

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp