Bhind Crime News/Image Source: IBC24
भिंड: Bhind Crime News: भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और घरेलू कलह की आड़ में एक महिला के साथ हुई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। आलमपुर के पास गायत्री क्षेत्र की रहने वाली महिला पर उसके ही घरवालों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक भगत से झाड़-फूंक कराने को लेकर परिवार में विवाद हुआ था। इसी दौरान उसके भांजों सहित कई परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी निर्मम थी कि महिला लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
Bhind Crime News: पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। उधर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आलमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।