Ladli Behna Yojana Amount Increase Decision || Image- Socia Media File
Ladli Behna Yojana Amount Increase Decision: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी।
लाड़ली बहनों को 1500 रुपए देने के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है। फिलहाल मध्य प्रदेश में 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए मिलते हैं। नई मंजूरी के बाद अगली किस्त 1500 रुपए की राशि के रूप में आएगी। इसी तरह सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता के प्रस्ताव पर भी आज की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इस तरह कैबिनेट में बैठक में लाड़ली बहना योजना और सोलर पैनल प्रस्ताव के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जाएगी।
Ladli Behna Yojana Amount Increase Decision: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा संचालन का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। रीवा से दिल्ली के लिए यह नई हवाई सेवा शुरू होगी, जिससे विंध्यवासियों को सीधे दिल्ली यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा जल्द शुरू होने जा रही है।
बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव आज प्रातः 10.30 – 11.30: कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे प्रातः 11.35 – 12.10: रीवा-दिल्ली-रीवा उड़ान सेवा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। सीएम डॉ यादव दोपहर 01.00 से 02 बजे के बीच नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में शामिल होंगे, दोपहर 2 बजे वे मंत्रालय में आगुन्तकों से मुलाकात करेंगे जबकि 3 बजे पार्टी कार्यालय में उनका आगमन होगा। इसके पश्चात सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।