Archana Tiwari big update News :आज भोपाल में पुलिस कर सकती है अर्चना तिवारी लापता केस में बड़ा खुलासा! देर रात पुलिस ने अर्चना तिवारी को किया बरामद

GRP की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें कल 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी। जहां अर्चना तिवारी केस में बड़ा खुलासा किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 12:07 AM IST

Archana Tiwari big update News

HIGHLIGHTS
  • जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी
  • 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी पुलिस

भोपाल: Archana Tiwari big update News, कटनी जिले की अर्चना तिवारी को लेकर देर रात बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, GRP भोपाल की टीम ने अर्चना तिवारी को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि GRP की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें कल 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी। जहां अर्चना तिवारी केस में बड़ा खुलासा किया जाएगा।

जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी

Archana Tiwari big update News , आपको बता दें कि 19 अगस्त को पूरे दिन अर्चना तिवारी केस मे काफी जद्दोजहद रही। आईबीसी24 की हर खबर पर मुहर पर मुहर लगती रही। और  जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसके बाद सबसे पहले आईबीसी 24 की टीम से प्रदेश की इस बहुचर्चित खबर पर बड़ा खुलासा किया।

इसके पहले अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया था, कि अर्चना की अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात हुई है। वह सुरक्षित है और बहुत जल्द अर्चना अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों बाद पूरे मामले में बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।

read more: नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की जांच कुमाऊं आयुक्त करेंगे

read more: तमिलनाडु: द्रमुक के दिग्गज नेता टी. आर. बालू की पत्नी का निधन