Reported By: Bak Lol
,Kamal Nath on Chhindwara Mayor joining BJP
बृजेश जैन, भोपाल:
MP Assembly Election 2023: मप्र में चुनाव प्रचार लगातार जारी है। ऐेसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। ऐसे में कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से दो नए वादे किए हैं। ट्वीट कर कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम और गाय की सुरक्षा और संवर्धन के लिए नंदनी गौ – धन योजना लागू करने की बात कही है।
MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने लिखा है कि किसानों से 2 रूपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। तो वहीं बीजेपी पार्टी कमलनाथ के इस वादे को झूठा बता रही है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश में जहां एक ओर बीजेपी राम मंदिर के पोस्टर लगाकर हार्ड कोर हिंदुत्व के एजेंडे पर है तो वहीं कांग्रेस भी हिंदु मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐसे कई वादे कर रही है।