Reported By: Vivek Pataiya
,Poonch Terrorists Attack Update
CM Dr. Mohan Yadav on Congress : भोपाल। कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर संविधान बदलने के आरोपों लगा लगा रही है कांग्रेस का आरोप है कि 400 पार इसलिए कह रहे है प्रधानमंत्री क्योंकि वह संविधान बदलना चाहते है। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष को आज करारा जवाब दिया है।
मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। संविधान में अगर 370 जैसी गलत धारा थी, उसे बदलना चाहिए तो उसे कश्मीर की बेहतरी के लिए बदलकर दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है किसान, युवा, गरीब मजदूर सबकी जिंदगी बदलना, उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी अपने अंदर झांक कर देखें। संविधान बदलने का परिणाम ही रहा कि 3 तलाक जैसे निर्णय को कांग्रेस ने बदल दिया, कांग्रेस ने आपातकाल जैसे खराब समय में जिस प्रकार से ज्यूडिशियरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उसका भी लंबा इतिहास है डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के विकास को लेकर चलना चाहती है। सभी लोगों की बेहतरी के लिए, अन्याय और अव्यवस्था को बदलने के लिए सरकार बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत आवश्यकता है। इसी कारण हम इस चुनाव में पूरी ताकत से लगे हुए हैं।