महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा विपक्ष, कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Congress legislature party meeting: महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा विपक्ष, कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Congress legislature party meeting: भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय,पंचायत चुनावों की समीक्षा कांग्रेस ने शुरु कर दी है। 25 अगस्त को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि उन विधायकों से भी पूछताछ होगी जिनके कहने पर टिकट बांटे गए थे। हालांकि बैठक का बड़ा एजेंडा दिल्ली में इसी महीने होने वाली महंगाई के खिलाफ महारैली भी है। दरअसल देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महारैली में शामिल होने दिल्ली पहुंचना है। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को कार्यकर्ता दिल्ली ले जाने का टारगेट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी ‘रामायण’, सरल भाषा में बच्चे जानेंगे ‘श्रीराम का चरित्र’

Congress legislature party meeting: गौरतलब है कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा आंदोलन छेड़ा है। पार्टी 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक देशभर में सभी विधानसभाओं में ‘महंगाई चौपाल’ लगाएगी। इसमें लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ हल्लाबोल किया जाएगा। सप्ताहभर चलने वाले इस आंदोलन का समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महंगाई पे हल्ला बोल’ रैली के रूप में होगा। बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले 5 अगस्त को भी महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें