“सत्ताधारी पार्टी ने प्रदेश को बनाया उड़ता मध्यप्रदेश”, सत्ता में आने के बाद इस चीज पर लगाया जाएगा पूर्ण प्रतिबंध

liquor ban in mp: "सत्ताधर पार्टी ने प्रदेश को बनाया उड़ता मध्यप्रदेश", सत्ता में आने के बाद इस चीज पर लगाया जाएगा पूर्ण प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

sharab

liquor ban in mp: भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी करेगी। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि हम शराब की दुकानों को कम करने के बजाए संपूर्ण शराबबंदी करेंगे। क्योंकि मध्यप्रदेश का युवा शराबखोरी की वजह से बर्बाद हो चुका है। बीजेपी ने प्रदेश को उड़ता मध्यप्रदेश बना दिया है। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री शराबबंदी को लेकर केवल बयानबाजी कर रहे। बीजेपी ने प्रदेश को नशे का प्रदेश बना दिया है। साथ ही भाजपा ने नशा माफिया को संरक्षण भी दिया है। कुणाल चौधरी ने ये भी दावा किया कि हम वचनपत्र में शराबबंदी को एजेंडे के तौर पर लाएंगे और सरकार बनी तो हर हाल में शराबबंदी करेंगे। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी कहा कि कांग्रेस उमा भारती के शराबबंदी अभियान का समर्थन करती है।

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी नेता की इस बात का किया समर्थन, दिया ऐसा जबाव जिसे जानकर खिलखिला उठेंगे आप

शराब बंदी को लेकर सियासत

liquor ban in mp: गौरतलब है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में सरकार ने नशे के खिलाफ नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की जिसके तहत मध्य प्रदेश में शराब को बंद करने पर जोर दिया गया है। जिसके समर्थन में कांग्रेस भी सरकार के साथ खड़ी है। विपक्ष का कहना है कि वे इस फैसले में सरकार के साथ है। लेकिन इसी बीच बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी तो सिर्फ बयानवाजी करती है लेकिन कांग्रेस शराबबंदी के मुद्दें को गंभीरता से उठाएंगी। इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जारी किया जाने वाला वचन पत्र में इसको शामिल करने की बात कही है। बता दें कि आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है ऐसे में प्रदेश में दोनों ही पार्टियां अभी से जनता को लुभाने वाले वादे जनता से कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें