त्योहारों में घर जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ी, जल्द ही ट्रेन में होने जा रहे ये बदलाव

Additional coaches will be installed in the train: त्योहारों में घर जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ी, जल्द ही ट्रेन में होने जा रहे ये बदलाव

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

railway going to add extra coach on special train to clear waiting list

Additional coaches will be installed in the train: भोपाल। दिवाली पर हर कोई अपने घर पर ही मनाना चाहता है इस कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। दशहरा, दिवाली पर घर जानेवालों की यूपी और महाराष्ट्र सहित रीवा रूट पर जाने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ कदम उठाए हैं। दशहरा, दिवाली की वेटिंग क्लियर करने के लिए भोपाल रेल मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें-  आदिवासी परिवारों से वसूला जा रहा टेरर टैक्स, आज भी इलाके में इस डकैत का मचा है आतंक

कंफर्म टिकट की उम्मीद बढ़ी

Additional coaches will be installed in the train: जिन यात्रियों की लंबी वेटिंग आ रही है उन्हें उम्मीद है कि यात्रा से एक दिन पहले तैयार होने वाले चार्ट में उनकी सीट कंफर्म हो जाएगी। लंबी दूरी की ट्रेनों में एक महीने के लिए यानी पूरे अक्टूबर महीने में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। भोपाल रेल मंडल लंबी दूरी की ट्रेनों में एक महीने के लिए यानी पूरे अक्टूबर महीने में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा जिससे वेटिंग लिस्ट में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में इस बीमारी ने पसारे पैर, पिछले 24 घंटे में चपेट में आए सैकड़ों पशु

इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Additional coaches will be installed in the train: -गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें