स्वास्थ मंत्री और भोपाल की महापौर ने लांच किया अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के “प्रिविलेज हेल्थ चेकअप कार्ड”, राजधानी में पहली बार ऐसा प्रयास

अपनी सेवाओं को और बेहतर व सुगम बनाने के उद्देश्य से अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने प्रिविलेज हेल्थ कार्ड की घोषणा की। जिसको मध्य प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी व भोपाल की महापौर मालती राय ने लांच किया।

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 06:55 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 06:50 PM IST

Apollo SAGE Hospitals launched "Privilege Health Checkup Card"

Apollo SAGE Hospitals launched “Privilege Health Checkup Card” भोपाल। सेज ग्रुप का अपोलो सेज हॉस्पिटल्स अपनी आधुनिकतम इंफ़्रा, उत्कृष्ट मेडिकल सर्विसेस के कारण अपनी अलग जगह बना चुका है। हॉस्पिटल को NABH एवं सभी आवश्यक मान्यताएं प्राप्त हैं। अपनी सेवाओं को और बेहतर व सुगम बनाने के उद्देश्य से अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने प्रिविलेज हेल्थ कार्ड की घोषणा की। जिसको मध्य प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी व भोपाल की महापौर मालती राय ने लांच किया।

read more:  Yoga Time: योग से हेयर फाल की समस्या को करें दूर | Remove Hair Fall Problem with Yoga

इस दौरान सेज ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल, अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, सीओओ मार्केटिंग व ऑपरेशन्स गुंजन व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। डॉ चौधरी व मालती राय ने हॉस्पिटल के इस प्रयास की सराहना की। राकेश अग्रवाल ने उपस्थित जन को कार्ड से जुडी समस्त जानकारी साँझा की। प्रिविलेज कार्ड्स सिल्वर, गोल्ड व प्लेटिनम, बाल चिकित्सा केटेगरी के है। सभी कार्ड्स पर अलग अलग मेडिकल सर्विसेस व लाभ मिलेंगे। स्वास्थ सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए प्रदेश में किसी हॉस्पिटल द्वारा शुरू किया गया ये पहला प्रयास है। कार्ड्स संबधी विस्तृत जानकारी अपोलो सेज हॉस्पिटल्स से प्राप्त की जा सकती है।

read more: CG News: प्रदेश के पौराणिक इतिहास को सजीव कर रही भूपेश सरकार, पुरातन सभ्यताओं को जिंदा रखने हो रहा अनुपम प्रयास

Apollo SAGE Hospitals launched “Privilege Health Checkup Card” ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है। पेशेंट किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी नंबर 0755 -3505050 पर संपर्क कर सकते हैं।

read more: Surajpur news: राशन दुकान का प्रभार देने पहुंचे थे फूड इंस्पेक्टर, ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल