Face To Face MP: हिंदू ग्राम..नया संग्राम! क्या ‘हिंदू राष्ट्र’ परियोजना की आधाशिला बागेश्वर सरकार के हाथों रखी जाएगी?

Face To Face MP: हिंदू ग्राम..नया संग्राम! क्या 'हिंदू राष्ट्र' परियोजना की आधाशिला बागेश्वर सरकार के हाथों रखी जाएगी?

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 11:36 PM IST

Face To Face MP/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हिंदू ग्राम का बागेश्वर धाम में भूमिपूजन कर आधारशिला रख दी है।
  • अभियान में हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का बीड़ा उठाया है।

भोपाल। Face To Face MP:  आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय बनकर उभरे हैं। अब तक बात जुबानी थी मांग जुबानी थी, लेकिन इस बार उन्होंने इसको जमीन पर उतारने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत वो हिंदू ग्राम बसाकर करने जा रहे हैं क्या है इस ऐलान के मायने और हिंदुत्व की राजनीति पर ये क्या असर डालेगा? हिंदू ग्राम के एलान से एक नहीं कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Read More: CG Ki Baat: निगम-मंडलों वाली सौगात..बिगाड़ा बैलेंस या बनी बात? क्या जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर पद बांटे गए?

सुना आपने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जिन्होंने हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए लिए देश के पहले हिंदू ग्राम का बागेश्वर धाम में भूमिपूजन कर आधारशिला रख दी है। इसके लिए बकायदा बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन हुआ,कन्या पूजन हुआ। बागेश्वर धाम में हिंदुस्तान का पहला हिंदू ग्राम बनाने के भूमिपूजन की खबर देश में आग की तरह फ़ैल गई है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भले ही अपने हिंदू राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया हो लेकिन कांग्रेस को यह मंजूर नहीं है।

Read More: Amit Shah in Chhattisgarh: बस्तर में अमित शाह.. निर्णायक लड़ाई के बीच नक्सलियों को फिर देंगे हथियार डालने की नसीहत, देखें पूरा शेड्यूल

Face To Face MP: वहीं बीजेपी ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इस कदम की तारीफ की है। केवल हिंदू ग्राम ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अभियान का भी ऐलान कर चुके है उन्होंने इस अभियान में हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का बीड़ा उठाया है यह अभियान भी जल्द शुरू होने जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते है जहां बरसात नहीं होती है, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं और जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं। हम कट्टर हिंदू बनाने का काम करेंगे, लेकिन बड़ा सवाल है हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदू ग्राम और कट्टर हिंदू जैसे अभियान भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में जायज है।