MP News: सावधान! वोटर लिस्ट में गडबड़ी और बोगस वोट पर लगाम कसने चुनाव आयोग ने शुरू की ये नई पहल

Officers will physically check all the voters at home वोटर लिस्ट में गडबड़ी और बोगस वोट पर लगाम कसने चुनाव आयोग ने शुरू की ये नई पहल

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 01:56 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 01:57 PM IST

Officers will physically check all the voters at home

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। सबसे ज्यादा शिकायतें मतगणना के बाद मतदाता सूची को लेकर ही होती है। मतदाता सूची की गड़बड़ियों और फर्जी वोटर को रोकने के लिए अब चुनाव आयोग ने एक नई पहल की है।

Read More: कुछ दिन रुकिए भाजपाइयों को एकात्म परिसर में बोरे-बासी भी खिलवायेंगे, सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना 

निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था दी है कि अब यदि किसी घर में 6 से ज्यादा वोटर होंगे तो अधिकारी उसके घर पर पहुंचकर भौतिक रूप से सभी मतदाताओं की जांच करेगा। निर्वाचन आयोग ने इस काम के लिए बीएलओ और तमाम अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है।

Read More: हिंसा और हत्याओं के बीच पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना 

निर्वाचन आयोग का मानना है कि फिजिकल वेरिफिकेशन से गड़बड़ियां रुकेंगे और फर्जी बोगस वोट पर लगाम लगेगी। हालांकि यह पद्धति हर एक और हर एक मतदाता पर लागू होनी चाहिए, लेकिन स्टाफ और कर्मचारियों की कमी के कारण फिलहाल ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि 6 मतदाता के लिए इसका क्राइटेरिया तय किया गया है। IBC24 से ब्रिजेश जैन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें