Kamal Nath wished Diwali
Kamal Nath wished Diwali: भोपाल। देशभर में सबसे बड़े त्योहार दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। आज दिवाली का दूसरा दिन नरक चौदस का पर्व मनाया जा रहा है। सभी अपने प्रियजनों को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के पऊर्व सीएम कमलनाथ ने भी प्रदेशवासियों को खास अंदाज में दिवाली की बधाई दी है।
कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को अनोखे अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एनिमेटेड वीडियो के जरिये दावा किया। X पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, अबकी दिवाली – कांग्रेस वाली…. “शुभ दिवाली, शुभ कांग्रेस”…। इस वीडियो में कमलनाथ ने 11 गारंटियों से मध्यप्रदेश में खुशहाली लाने का दावा किया।