MP Election News: Names of new voters will be added to the voter list till September 11
भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरों से जुट गई है। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार कराई जा रही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, हटवाने और संशोधन के लिए अब आवदेन 11 सितंबर तक लिए जाएंगे। यह अवधि अभी 31 अगस्त निर्धारित थी। निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुरोध पर अवधि में वृद्धि कर दी है।
11 सितंबर तक बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। बता दें कि आयोग को 2 अगस्त से अब तक 22 लाख 95 हजार 554 आवेदन मिले हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को ही होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें