Kantilala bhuriya on amit shah
Kantilala bhuriya on amit shah: भोपाल। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल के दौरे पर आने वाले है। इस दौरान वे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। वहीं शाह के दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान सामने आया है। भूरिया ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और गृहमंत्री के दौरे को लेकर निशाना साधा है।
Kantilala bhuriya on amit shah: भूरिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है। जब से बीजेपी आई है आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं। इस दौरान अमित शाह के दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अमित शाह जब से देश के गृह मंत्री बने हैं अपराध बढ़े हैं। उनके गृह प्रदेश गुजरात में ही लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। गृहमंत्री के भोपाल दौरे का कोई असर नहीं होगा। देश प्रदेश से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे।
ये भी पढ़ें- विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस को लेकर कह दी ऐसी बात
ये भी पढ़ें- विधानसभा में होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त, सामने आई ये वजह