Mandla News. Image Source-IBC24
देवेंद्र कुमार रैदास, मंडला: Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका बॉयफ्रेंड ही निकला। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने युवती को नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया है।
Mandla News: मिली जानकारी के अनुसार लड़की और मुख्य आरोपी के बीच पहले से संबंध थे, लेकिन हाल ही में बातचीत बंद हो जाने के कारण वह नाराज चल रहा था। जिसके बाद तारेंद्र ने अपने साथी परशुराम के साथ मिलकर यह वारदात की। रास्ते में परशुराम उतर गया और रामेश्वर मरावी ने गाड़ी चलाई। वो युवती को घंसौर के रास्ते नागपुर ले गया। फिलहाल युवती को पुलिस ने नागपुर से सकुशल बरामद कर लिया। तारेंद्र, परशुराम और रामेश्वर को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोकेशन ट्रेसिंग, मोबाइल सर्विलांस और संदिग्धों की तलाश शुरू की। अंततः नागपुर से लड़की को सकुशल वापस लाया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।