नहीं रुक रहे भ्रष्टाचार के मामले! सब-रजिस्ट्रार का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखें यहां…

Bribery video of Vidisha sub registrar went viral: विदिशा जिले की तहसील नटेरन सब रजिस्टार ऑफिस में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 08:24 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 08:24 PM IST

Bribery video of Vidisha sub registrar went viral : विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की तहसील नटेरन सब रजिस्टार ऑफिस में खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस रिश्वत के खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सब रजिस्टार रजिस्ट्री की राशि के आधार पर रिश्वत के रेट फिक्स है ऐसा ही वीडियो रजिस्टार दीपक अग्रवाल का रिश्वत लेते वायरल हुआ है। IBC24 वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

read more : Nikita Gokhale Nude Photo: मराठी एक्ट्रेस निकिता गोखले ने न्यूड फोटोशूट से मचाई सनसनी, फैन ने तस्वीरों को किया एडिट, और फिर… 

Bribery video of Vidisha sub registrar went viral : सब रजिस्टार द्वारा खुलेआम रजिस्ट्री कराने की रिश्वत मांगी जाती है। हर चीज के रेट फिक्स है। अगर आपकी रजिस्ट्री में संपत्ति का मूल्य 4 लाख रुपये तक है तो आपको रिश्वत के 700 रुपये सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल को देने पड़ेंगे और अगर संपत्ति की कीमत 5 लाख से 10 लाख तक है तो 1200 रुपये रिश्वत देना पड़ेंगी और उससे ऊपर है तो 2000 हजार।

read more : छात्राओं की बल्ले बल्ले! ई-स्कूटी खरीदने पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी, इस प्रदेश के सीएम ने किया बड़ा ऐलान 

Bribery video of Vidisha sub registrar went viral : इसी तरह अगर आप दानपत्र कराते है तो आपको 2000 रिश्वत देनी पड़ेगी वसीयत कराते है तो 1 हजार रुपये बीघा के हिसाब से रिश्वत देनी पड़ेगी तब कहीं जाकर आपका काम होगा अन्यथा नही होगा आपको परेशान किया जाएगा। आप इन वीडियो को ध्यान से सुनिए ओर देखिए कैसे सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल द्वारा रिश्वत ली जा रही है तथा अपना रेट बताया जा रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें