Reported By: DILIP BUNTY NAGORI
,Burhanpur News/Image Source: IBC24
बुरहानपुर: Burhanpur News: नवरात्रि के इस पावन पर्व पर जहाँ पूरे देश में कन्याओं का पूजन किया जा रहा है वहीं बुरहानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात ने हर किसी का दिल झकझोर दिया है। ज़िला अस्पताल में एक नाबालिग माँ ने अपनी ही नवजात बच्ची को मौत के हवाले करने की कोशिश की। सवाल उठता है मासूम का क्या कसूर था।
बुरहानपुर ज़िला अस्पताल में जहाँ खुशियों की किलकारियाँ गूंजनी चाहिए थीं वहाँ मातम और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रविवार को एक नाबालिग माँ ने अस्पताल के वॉशरूम में चुपचाप बच्ची को जन्म दिया लेकिन माँ का ममत्व पल भर में पत्थर बन गया। जन्म देने के तुरंत बाद उसने पहले मासूम का गला घोंटने की कोशिश की और फिर नवजात को अस्पताल की ऊँचाई से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि ज़िंदगी ने हार नहीं मानी मासूम किसी तरह बच गई लेकिन उसके गले पर गहरी चोटों के निशान रह गए।
Burhanpur News: घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने बच्ची को तुरंत SNCU में भर्ती किया। हालत बेहद नाज़ुक थी सर्जरी के बाद गले पर पाँच टांके लगाए गए। फिलहाल मासूम ICU में ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वारदात की खबर मिलते ही लालबाग थाना पुलिस तुरन्त जिला अस्पताल पहुँच गई और माँ को हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज जिला बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य भी अस्पताल पहुँचे और अब पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है।