छतरपुर: Chhatarpur Student Kidnapped: जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां बीए सेकंड ईयर की छात्रा का एकतरफा प्यार में पागल युवक ने दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया। मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का है।
Read More : BJP Tiranga Yatra In CG: ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की तिरंगा यात्रा, CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल
Chhatarpur Student Kidnapped: छात्रा परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रही थी तभी कार सवार युवक ने रास्ते में ऑटो रुकवाया और छात्रा को जबरन बालों से खींचकर कार में बैठाने लगा। ऑटो चालक ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उस पर कट्टा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Read More : CCS Meeting On Operation Sindoor: PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा
Chhatarpur Student Kidnapped: चौंकाने वाली बात यह है कि इसी छात्रा का तीन साल पहले भी इसी युवक ने अपहरण किया था तब लड़की नाबालिग थी। उस समय आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था और उसे दो साल जेल में रहना पड़ा। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा वही अपराध दोहराया है।
"छतरपुर छात्रा अपहरण" मामला क्या है?
छतरपुर जिले में एक युवक ने बीए सेकंड ईयर की छात्रा का कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया। आरोपी ने छात्रा को कार में जबरन बैठाया और ऑटो चालक को धमकी दी।
. "पहले भी अपहरण" का कोई इतिहास है क्या?
हाँ, तीन साल पहले भी आरोपी ने इसी छात्रा का अपहरण किया था, जब वह नाबालिग थी। उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस हुआ था।
"पॉक्सो एक्ट" क्या होता है?
पॉक्सो एक्ट (POCSO) का मतलब है Protection of Children from Sexual Offences Act – यह कानून नाबालिग बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है।
"छतरपुर अपहरण आरोपी" को पकड़ लिया गया है क्या?
फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और सघन तलाश अभियान जारी है।
. "बीए छात्रा अपहरण केस" में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, छात्रा के बयान लिए जा रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और दबिश कार्रवाई चल रही है।