Reported By: Abhishek Singh sengar
,Women Recovery Gang: Image Source-IBC24
छतरपुर : Women Recovery Gang जिले में कुछ युवतियों द्वारा राहगीरों से जबरन पैसे वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजनगर रोड पर स्थित ब्रिज के पास 5 से 7 महिलाओं की एक गैंग राहगीरों से जबरन पैसे मांग रही थी, और उन्होंने एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन को भी नहीं छोड़ा। यह महिलाओं का समूह देशभर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों से जबरन पैसे वसूल रहा था, और वीडियो में ये महिलाएं ऐसा करते हुए नजर आ रही हैं।
Women Recovery Gang आरोप है कि ये महिलाएं गुजरात की निवासी हैं, जो यहां घूमने आई थीं, लेकिन उन्होंने वसूली का धंधा शुरू कर दिया था। जिले में खजुराहो के मंदिरों और बागेश्वर धाम जैसे धार्मिक स्थलों के आसपास पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों का भी आना-जाना बढ़ गया है। कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है।