Chhindwara Cough Syrup Deaths: ‘मौत का सिरप’..महज 32 दिनों में 15 मासूमों ने गंवाई जान, दवा लिखने वाला डॉक्टर पुलिस की हिरासत में

मध्यप्रदेश सरकार को तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग से शनिवार को एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जांच में जो सैंपल भेजा गया था, वह मिलावटी था। इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है।

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 08:08 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 08:10 AM IST

Chhindwara Cough Syrup Latest News || Image- IBC24 NEWS FILE

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 15 बच्चों की मौत
  • सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिला
  • डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार

Chhindwara Cough Syrup Latest News: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से प्रभावित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक इस बीमारी के कारण 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 बच्चे जिनकी हालत गंभीर है, उनका नागपुर में इलाज जारी है।

दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ एक्शन

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में इस कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को छिंदवाड़ा के परासिया से गिरफ्तार किया है। डॉक्टर प्रवीण सोनी परासिया के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं। सर्दी और बुखार से पीड़ित बच्चों के की दवाइयों में उन्होंने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पिलाने का सुझाव दिया था। इसी कफ सिरप के सेवन के बाद कई बच्चे बीमार गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई।

सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल के पुष्टि

Chhindwara Cough Syrup Latest News: बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार को तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग से शनिवार को एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जांच में जो सैंपल भेजा गया था, वह मिलावटी था। इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है। बताया जाता है कि एंटी-फ्रीज और ब्रेक फ्लूइड्स में इस्तेमाल होने वाला डीईजी, निगलने पर किडनी फेल होने से मौत होने का खतरा बना रहता है।

READ MORE: Gwalior Crime News: ‘शारीरिक संबंध बनाओ वरना..’ स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, मामला दर्ज

READ ALSO: Patna Metro News: पटना मेट्रो में आज से आप कर सकेंगे सवारी, देना होगा सिर्फ 15-30 रुपए किराया, और क्या खास..?

Q1: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण क्या था?

मिलावटी कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, जिससे किडनी फेलियर हुआ।

Q2: कौन डॉक्टर गिरफ्तार हुआ है?

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को परासिया से गिरफ्तार किया गया है।

Q3: इस जहरीले सिरप में क्या मिला था?

सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिला, जो अत्यंत विषैला रसायन है।