Publish Date - May 2, 2025 / 02:55 PM IST,
Updated On - May 2, 2025 / 02:55 PM IST
Chhindwara News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
छिंदवाड़ा में नरवाई जलाने पर प्रशासन की सख्ती,
15 दिन, 20 थाने, 182 एफआईआर,
किसानों पर टूट रही कानून की गाज,
This browser does not support the video element.
छिंदवाड़ा: Chhindwara News: जिले में खेतों में नरवाई जलाने की घटनाएं प्रशासन की तमाम चेतावनियों और सख्त निर्देशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल 2025 से इस पर सख्त कार्रवाई शुरू की गई है जिसके तहत 15 दिनों में जिले के 20 थानों में 182 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 200 से ज्यादा किसानों को आरोपी बनाया गया है।
Chhindwara News: राजस्व विभाग की रिपोर्टों के आधार पर पुलिस लगातार प्रकरण दर्ज कर रही है। बीएनएस की धारा 223 और 287 के तहत ये मामले पंजीबद्ध किए जा रहे हैं। नरवाई जलाने वाले किसानों पर आर्थिक दंड भी लगाया जा रहा है
Chhindwara News: प्रशासन की इस सख्ती का एक और बड़ा असर यह हो सकता है कि नरवाई जलाने वाले किसानों की ‘किसान सम्मान निधि’ पर भी रोक लगाई जा सकती है। जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद नरवाई जलाने की आदत नहीं छूट रही जागरूकता कार्यक्रम भी असर नहीं दिखा पा रहे हैं।
Chhindwara News: कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा इस पर पूर्व में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था बावजूद इसके अब तक 350 से ज्यादा शिकायतें प्रशासन को मिल चुकी हैं। अब पटवारी, राजस्व निरीक्षक और अन्य अमले द्वारा निरंतर निरीक्षण कर खेतों में हुई आगजनी की रिपोर्टें तैयार कर पुलिस को सौंपी जा रही हैं।